भजन संहिता 66:17 - पवित्र बाइबल मैंने उसकी विनती की। मैंने उसका गुणगान किया। मेरा मन पवित्र था, मेरे स्वामी ने मेरी बात सुनी। Hindi Holy Bible मैं ने उसको पुकारा, और उसी का गुणानुवाद मुझ से हुआ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं ने अपने मुंह से उसे पुकारा, और मेरी जीभ ने उसका यशोगान किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं ने उसको पुकारा, और उसी का गुणानुवाद मुझ से हुआ। नवीन हिंदी बाइबल मैंने उसे पुकारा, और मेरी जीभ ने उसी का गुणगान किया। सरल हिन्दी बाइबल मैंने उन्हें पुकारा, मेरे होंठों पर उनका गुणगान था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैंने उसको पुकारा, और उसी का गुणानुवाद मुझसे हुआ। |
हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे राजा, मैं तेरा गुण गाता हूँ! मैं सदा-सदा तेरे नाम को धन्य कहता हूँ।
हे यहोवा, तूने मेरी विपत्तियों से मेरा उद्धार किया है। तूने मेरे शत्रुओं को मुझको हराने और मेरी हँसी उड़ाने नहीं दी। सो मैं तेरे प्रति आदर प्रकट करुँगा।
मैंने कहा, “परमेश्वर क्या यह अच्छा है कि मैं मर जाऊँ और कब्र के भीतर नीचे चला जाऊँ मरे हुए जन तो मिट्टी में लेटे रहते हैं, वे तेरे नेक की स्तुति जो सदा सदा बनी रहती है नहीं करते।
इस दीन जन ने यहोवा को सहायता के लिए पुकारा, और यहोवा ने मेरी सुन ली। और उसने सब विपत्तियों से मेरी रक्षा की।