ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 50:9 - पवित्र बाइबल

मैं तेरे घर से कोई बैल नहीं लूँगा। मैं तेरे पशु गृहों से बकरें नहीं लूँगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मैं न तो तेरे घर से बैल न तेरे पशुशालों से बकरे ले लूंगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अब मैं तेर घर से बैल, और तेरी पशुशाला से बकरे स्‍वीकार नहीं करूंगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मैं न तो तेरे घर से बैल न तेरे पशुशाला से बकरे लूँगा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

मैं न तो तेरे घर से बछड़ा, और न तेरी पशुशालाओं से बकरे लूँगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मुझे न तो तुम्हारे पशुशाले से बैल की आवश्यकता है और न ही तुम्हारे झुंड से किसी बकरे की,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मैं न तो तेरे घर से बैल न तेरे पशुशाला से बकरे लूँगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 50:9
6 क्रॉस रेफरेंस  

सो मैंने कहा, “देख मैं आ रहा हूँ! पुस्तक में मेरे विषय में यही लिखा है।”


परमेश्वर इससे प्रसन्न हो जायेगा। ऐसा करना एक बैल की बलि या पूरे पशु की ही बलि चढ़ाने से अधिक उत्तम है।


उसे किसी वस्तु का अभाव नहीं है सो मनुष्य के हाथों से उसकी सेवा नहीं हो सकती। वही सब को जीवन, साँसें और अन्य सभी कुछ दिया करता है।