परमेश्वर ने बलशाली राजा हराए। उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
उसने बड़े बड़े राजा मारे, उसकी करूणा सदा की है।
बड़े-बड़े राजाओं को मारनेवाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्वत है।
उसने बड़े बड़े राजा मारे, उसकी करुणा सदा की है।
उसी का जिसने बड़े-बड़े राजाओं को मारा, उसकी करुणा सदा की है।
जिन्होंने प्रख्यात राजाओं की हत्या की, सनातन है उनकी करुणा.
उसने बड़े-बड़े राजा मारे, उसकी करुणा सदा की है।