भजन संहिता 115:16 - पवित्र बाइबल स्वर्ग यहोवा का है। किन्तु धरती उसने मनुष्यों को दे दिया। Hindi Holy Bible स्वर्ग तो यहोवा का है, परन्तु पृथ्वी उसने मनुष्यों को दी है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) स्वर्ग, प्रभु का ही स्वर्ग है, पर उसने मनुष्य-जाति को पृथ्वी प्रदान की है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) स्वर्ग तो यहोवा का है, परन्तु पृथ्वी उसने मनुष्यों को दी है। नवीन हिंदी बाइबल स्वर्ग तो यहोवा का है, परंतु पृथ्वी उसने मनुष्यों को दी है। सरल हिन्दी बाइबल सर्वोच्च स्वर्ग के स्वामी याहवेह हैं, किंतु पृथ्वी उन्होंने मनुष्य को सौंपी है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 स्वर्ग तो यहोवा का है, परन्तु पृथ्वी उसने मनुष्यों को दी है। |
हे परमेश्वर, जो कुछ भी स्वर्ग और धरती पर जन्मी है तेरी ही है। तूने ही जगत और जगत में की हर वस्तु रची है।
यहोवा ही परमेश्वर है। उसने आकाश रचे हैं, और उसी ने धरती बनायी है। यहोवा ही ने धरती को अपने स्थान पर स्थापित किया है। जब यहोवा ने धरती बनाई उसने ये नहीं चाहा कि धरती खाली रहे। उसने इसको रचा ताकि इसमें जीवन रहे। मैं यहोवा हूँ। मेरे सिवा कोई दूसरा परमेश्वर नहीं है।
यहोवा यह कहता है, “आकाश मेरा सिंहासन है। धरती मेरे पाँव की चौकी बनी है। सो क्या तू यह सोचता है कि तू मेरे लिये भवन बना सकता है नहीं, तू नहीं बना सकता। क्या तू मुझको विश्रामस्थल दे सकता है नहीं, तू नहीं दे सकता।
क्रोध में भर कर तू उनका पीछा कर! उन्हें बर्बाद कर दे! हे यहोवा, आकाश के नीचे से तू उन्हें समाप्त कर दे!
मेरे परम पिता के घर में बहुत से कमरे हैं। यदि ऐसा नहीं होता तो मैं तुमसे कह देता। मैं तुम्हारे लिए स्थान बनाने जा रहा हूँ।
“हर एक चीज, यहोवा तुम्हारे परमेश्वर की है। स्वर्ग, सबसे ऊँचा भी उसी का है। पृथ्वी और उस पर की सार चीजें यहोवा तुम्हारे परमेश्वर की हैं।
सर्वोच्च परमेश्वर ने राष्ट्रों को अपने देश दिए, निश्चित यह किया कहाँ ये लोग रहेंगे, तब अन्यों का देश दिया इस्राएल—जन को।