हर कहीं हर वस्तु यहोवा ने रची है। परमेश्वर का शासन हर कहीं वस्तु पर है। सो हे समूची सृष्टि, यहोवा को तू धन्य कह। ओ मेरे मन यहोवा की प्रशंसा कर।
भजन संहिता 108:2 - पवित्र बाइबल हे वीणाओं, और हे सारंगियों! आओ हम सूरज को जगाये। Hindi Holy Bible हे सारंगी और वीणा जागो! मैं आप पौ फटते जाग उठूंगा! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जागो, ओ वीणा और सितार! मैं प्रभात को जगा दूंगा! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे सारंगी और वीणा, जागो! मैं आप पौ फटते जाग उठूँगा। नवीन हिंदी बाइबल हे सारंगी और वीणा जाग जाओ! मैं भी भोर होते ही जाग उठूँगा। सरल हिन्दी बाइबल नेबेल और किन्नोर जागो! मैं सुबह को जागृत करूंगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे सारंगी और वीणा जागो! मैं आप पौ फटते जाग उठूँगा |
हर कहीं हर वस्तु यहोवा ने रची है। परमेश्वर का शासन हर कहीं वस्तु पर है। सो हे समूची सृष्टि, यहोवा को तू धन्य कह। ओ मेरे मन यहोवा की प्रशंसा कर।
मेरे मन खड़े हो! ओ सितारों और वीणाओं! बजना प्रारम्भ करो। आओ, हम मिलकर प्रभात को जगायें।
“दबोरा जागो, जागो! जागो, जागो गीत गाओ! जागो, बाराक! जाओ, हे अबीनोअम के पुत्र अपने शत्रुओं को पकड़ो!