भजन संहिता 102:7 - पवित्र बाइबल मैं सो नहीं पाता मैं उस अकेले पक्षी सा हो गया हूँ, जो धत पर हो। Hindi Holy Bible मैं पड़ा पड़ा जागता रहता हूं और गौरे के समान हो गया हूं जो छत के ऊपर अकेला बैठता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं जागता रहता हूँ; मैं छत पर एकाकी गौरे के समान हो गया हूँ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं पड़ा पड़ा जागता रहता हूँ और गौरे के समान हो गया हूँ जो छत के ऊपर अकेला बैठता है। नवीन हिंदी बाइबल मैं लेटा हुआ जागता रहता हूँ; मैं छत की अकेली गौरैया के समान हो गया हूँ। सरल हिन्दी बाइबल मैं सो नहीं पाता, मैं छत के एकाकी पक्षी-सा हो गया हूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं पड़ा-पड़ा जागता रहता हूँ और गौरे के समान हो गया हूँ जो छत के ऊपर अकेला बैठता है। |
मैं अपने स्वामी की बाट जोहता हूँ। मैं उस रक्षक सा हूँ जो उषा के आने की प्रतीक्षा में लगा रहता है।
हे मेरे परमेश्वर, मैंने तुझे दिन में पुकारा किन्तु तूने उत्तर नहीं दिया, और मैं रात भर तुझे पुकाराता रहा।
क्योंकि मैं रोगी हूँ, इसलिए मेरे मित्र और मेरे पड़ोसी मुझसे मिलने नहीं आते। मेरे परिवार के लोग तो मेरे पास तक नहीं फटकते।
तू मुझे सोने नहीं देगा। मैंने जतन किया है कि मैं कुछ कह डालूँ, किन्तु मैं बहुत घबराया था।