ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रेरितों के काम 28:5 - पवित्र बाइबल

किन्तु पौलुस ने उस नाग को आग में ही झटक दिया। पौलुस को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब उस ने सांप को आग में झटक दिया, और उसे कुछ हानि न पहुंची।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पौलुस ने साँप को आग में झटक दिया और उन्‍हें कोई हानि नहीं हुई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब उसने साँप को आग में झटक दिया, और उसे कुछ हानि न पहुँची।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब उसने उस जंतु को आग में झटक दिया, और उसे कोई हानि नहीं हुई।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु पौलॉस ने उस जंतु को आग में झटक दिया और उनका कोई बुरा नहीं हुआ.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब उसने साँप को आग में झटक दिया, और उसे कुछ हानि न पहुँची।

अध्याय देखें



प्रेरितों के काम 28:5
8 क्रॉस रेफरेंस  

तुझमें वह शक्ति होगी जिससे तू सिंहों को पछाडेगा और विष नागों को कुचल देगा।


वे अपने हाथों से साँप पकड़ लेंगे और वे यदि विष भी पी जायें तो उनको हानि नहीं होगी, वे रोगियों पर अपने हाथ रखेंगे और वे चंगे हो जायेंगे।”


सुनो! साँपों और बिच्छुओं को पैरों तले रौंदने और शत्रु की समूची शक्ति पर प्रभावी होने का सामर्थ्य मैंने तुम्हें दे दिया है। तुम्हें कोई कुछ हानि नहीं पहुँचा पायेगा।


लोग सोच रहे थे कि वह या तो सूज जायेगा या फिर बरबस धरती पर गिर कर मर जायेगा। किन्तु बहुत देर तक प्रतीक्षा करने के बाद और यह देख कर कि उसे असाधारण रूप से कुछ भी नहीं हुआ है, उन्होंने अपनी धारणा बदल दी और बोले, “यह तो कोई देवता है।”


शांति का स्रोत परमेश्वर शीघ्र ही शैतान को तुम्हारे पैरों तले कुचल देगा। हमारे प्रभु यीशु मसीह का तुम पर अनुग्रह हो।