प्रेरितों के काम 2:16 - पवित्र बाइबल बल्कि यह वह बात है जिसके बारे में योएल नबी ने कहा था: Hindi Holy Bible परन्तु यह वह बात है, जो योएल भविष्यद्वक्ता के द्वारा कही गई है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) परंतु यह वह बात है, जिसके विषय में नबी योएल ने कहा है, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु यह वह बात है, जो योएल भविष्यद्वक्ता के द्वारा कही गई थी : नवीन हिंदी बाइबल बल्कि यह वह बात है जो योएल भविष्यवक्ता के द्वारा कही गई थी : सरल हिन्दी बाइबल वस्तुत, यह योएल भविष्यवक्ता द्वारा की गई इस भविष्यवाणी की पूर्ति है: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु यह वह बात है, जो योएल भविष्यद्वक्ता के द्वारा कही गई है: |
वह एक बहुत अधिक विशेष दिन होगा। उस दिन प्रकाश, शीत और तुषार कुछ नहीं होगा। केवल यहोवा ही जानता हैं कि यह कैसे होगा, किन्तु कोई दिन—रात नहीं होंगे। तब जब सामान्य रूप से अंधेरा आएगा, तो उस समय उजाला भी होगा।
‘परमेश्वर कहता है: अंतिम दिनों में ऐसा होगा कि मैं सभी मनुष्यों पर अपनी आत्मा उँड़ेल दूँगा फिर तुम्हारे पुत्र और पुत्रियाँ भविष्यवाणी करने लगेंगे। तथा तुम्हारे युवा लोग दर्शन पायेंगे और तुम्हारे बूढ़े लोग स्वप्न देखेंगे।