मैंने उसको ध्यान से देखा। मैंने देखा कि उसमें धरती के चौपाये जीव-जंतु, जँगली पशु रेंगने वाले जीव और आकाश के पक्षी थे।
प्रेरितों के काम 11:7 - पवित्र बाइबल फिर मैंने एक आवाज़ सुनी, जो मुझसे कह रही थी, ‘पतरस उठ, मार और खा।’ Hindi Holy Bible और यह शब्द भी सुना कि हे पतरस उठ मार और खा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मुझे एक वाणी यह कहते हुए सुनाई दी, ‘पतरस! उठो, इन्हें मारो और खाओ।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और यह शब्द भी सुना, ‘हे पतरस उठ, मार और खा।’ नवीन हिंदी बाइबल तब मैंने यह आवाज़ भी सुनी,‘हे पतरस, उठ, मार और खा।’ सरल हिन्दी बाइबल उसी समय मुझे यह शब्द सुनाई दिया, ‘उठो, पेतरॉस, मारो और खाओ.’ इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यह आवाज भी सुना, ‘हे पतरस उठ मार और खा।’ |
मैंने उसको ध्यान से देखा। मैंने देखा कि उसमें धरती के चौपाये जीव-जंतु, जँगली पशु रेंगने वाले जीव और आकाश के पक्षी थे।
“किन्तु मैंने कहा, ‘प्रभु निश्चित रूप से नहीं, क्योंकि मैंने कभी भी किसी तुच्छ या समय के अनुसार किसी अपवित्र आहार को नहीं लिया है।’
क्योंकि परमेश्वर की रची हर वस्तु उत्तम है तथा कोई भी वस्तु त्यागने योग्य नहीं है बशर्ते उसे धन्यवाद के साथ ग्रहण किया जाए।