वह मैं, तुम सब के लिए, जो रोम में हो और परमेश्वर के प्यारे हो, जो परमेश्वर के पवित्र जन होने के लिए बुलाये गये हो, यह पत्र लिख रहा हूँ। हमारे परम पिता परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हें उसका अनुग्रह और शांति मिले।
प्रकाशितवाक्य 22:21 - पवित्र बाइबल प्रभु यीशु का अनुग्रह सबके साथ रहे! आमीन। Hindi Holy Bible प्रभु यीशु का अनुग्रह पवित्र लोगों के साथ रहे। आमीन॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु येशु की कृपा आप सब पर बनी रहे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) प्रभु यीशु का अनुग्रह पवित्र लोगों के साथ रहे। आमीन। नवीन हिंदी बाइबल प्रभु यीशु का अनुग्रह तुम सब पर होता रहे। आमीन। सरल हिन्दी बाइबल प्रभु येशु का अनुग्रह सब पर बना रहे. आमेन. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 प्रभु यीशु का अनुग्रह पवित्र लोगों के साथ रहे। आमीन। |
वह मैं, तुम सब के लिए, जो रोम में हो और परमेश्वर के प्यारे हो, जो परमेश्वर के पवित्र जन होने के लिए बुलाये गये हो, यह पत्र लिख रहा हूँ। हमारे परम पिता परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हें उसका अनुग्रह और शांति मिले।
शांति का स्रोत परमेश्वर शीघ्र ही शैतान को तुम्हारे पैरों तले कुचल देगा। हमारे प्रभु यीशु मसीह का तुम पर अनुग्रह हो।
मेरे और समूची कलीसिया के आतिथ्यकर्ता गयुस का तुम्हें नमस्कार। इरास्तुस जो नगर का खजांची है और हमारे बन्धु क्वारतुस का तुम को नमस्कार।
यूहन्ना ने जो कुछ देखा था, उसके बारे में बताया। यह वह सत्य है जिसे उसे यीशु मसीह ने बताया था। यह वह सन्देश है जो परमेश्वर की ओर से है।
यूहन्ना की ओर से एशिया प्रान्त में स्थित सात कलीसियाओं के नाम: उस परमेश्वर की ओर से जो वर्तमान है, जो सदा-सदा से था और जो आनेवाला है, उन सात आत्माओं की ओर से जो उसके सिंहासन के सामने हैं
‘सुनो, मैं शीघ्र ही आ रहा हूँ! धन्य हैं वह जो इस पुस्तक में दिए गए उन वचनों का पालन करते हैं जो भविष्यवाणी हैं।’”