योआश ने कहा, “यदि गिदोन ने बाल की वेदी को गिराया तो बाल को उससे संघर्ष करने दो।” अत: उस दिन योआश ने गिदोन को एक नया नाम दिया। उसने उसे यरूब्बाल कहा।
न्यायियों 8:29 - पवित्र बाइबल योआश का पुत्र यरुब्बाल (गिदोन) अपने घर रहने गया। Hindi Holy Bible योआश का पुत्र यरूब्बाल तो जा कर अपने घर में रहने लगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यरूब्बअल (अर्थात् योआश का पुत्र गिद्ओन) जाकर अपने घर में रहने लगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) योआश का पुत्र यरूब्बाल जाकर अपने घर में रहने लगा। सरल हिन्दी बाइबल तब योआश का पुत्र यरूबाल जाकर अपने ही घर में रहने लगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 योआश का पुत्र यरूब्बाल जाकर अपने घर में रहने लगा। |
योआश ने कहा, “यदि गिदोन ने बाल की वेदी को गिराया तो बाल को उससे संघर्ष करने दो।” अत: उस दिन योआश ने गिदोन को एक नया नाम दिया। उसने उसे यरूब्बाल कहा।
सवेरे प्रात: काल, यरुब्बाल (गिदोन) और उसके सभी लोगों ने अपने डेरे हरोद के झरने पर लगाए। मिद्यानी लोग गिदोन और उसके आदमियों के उत्तर में डेरा डाले थे। मिद्यानी लोग मोरे नामक पहाड़ी के नीचे घाटी में डेरा डाले पड़े थे।
इस प्रकार मिद्यानी लोग इस्राएल के शासन में रहने के लिये मजबूर किये गये। मिद्यानी लोगों ने अब आगे कोई कष्ट नहीं दिया। इस प्रकार गिदोन के जीवन काल में चालीस वर्षों तक पूरे देश में शान्ति रही।
“इसलिए यहोवा ने यरुब्बाल (गिदोन), बदान, बरक, यिप्तह और शमूएल को वहाँ भेजा। यहोवा ने तुम्हारे चारों ओर के शत्रुओं से तुम्हारी रक्षा की और तुम सुरक्षित रहे।