ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 7:6 - पवित्र बाइबल

एक दिन मैंने अपने घर की खिड़की के झरोखे से झाँका,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मैं ने एक दिन अपने घर की खिड़की से, अर्थात अपने झरोखे से झांका,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एक दिन मैंने अपने घर की खिड़की से, अपने झरोखे से बाहर झांका।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मैं ने एक दिन अपने घर की खिड़की से, अर्थात् अपने झरोखे से झाँका,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

एक दिन मैंने अपने घर की खिड़की, अर्थात् झरोखे से बाहर झाँका,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मैं खिड़की के पास खड़ा हुआ जाली में से बाहर देख रहा था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मैंने एक दिन अपने घर की खिड़की से, अर्थात् अपने झरोखे से झाँका,

अध्याय देखें



नीतिवचन 7:6
5 क्रॉस रेफरेंस  

जब इसहाक वहाँ बहुत समय तक रह चुका, अबीमेलेक ने अपनी खिड़की से बाहर झाँका और देखा कि इसहाक, रिबका के साथ छेड़खानी कर रहा है।


शाऊल की पुत्री मीकल खिड़की से देख रही थी। जब यहोवा का पवित्र सन्दूक नगर में आया तो दाऊद यहोवा के सामने नाच—कूद कर रहा था। मीकल ने यह देखा और वह दाऊद पर गुस्सा हो गई। उसने सोचा कि वह अपने आप को मूर्ख सिद्ध कर रहा है।


वे ही तुझको उस कुलटा से और स्वेच्छाचारिणी पत्नी के लुभावनें वचनों से बचायेंगे।


मेरा प्रियतम सुन्दर कुरंग अथवा हरिण जैसा है। देखो वह हमारी दीवार के उस पार खड़ा है, वह झंझरी से देखते हुए खिड़कियों को ताक रहा है।


“सीसरा की माँ, देखती खिड़की से और पर्दो से झाँकती हुई चीख उठी। ‘सीसरा के रथ को विलम्ब क्यों आने में? सीसरा के रथ के अश्वों के हिनहिनाने में देर क्यों?’