नीतिवचन 7:24 - पवित्र बाइबल सो मेरे पुत्रों, अब मेरी बात सुनो और जो कुछ मैं कहता हूँ उस पर ध्यान धरो। Hindi Holy Bible अब हे मेरे पुत्रों, मेरी सुनो, और मेरी बातों पर मन लगाओ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब, मेरे पुत्रो, मेरी बात सुनो; मेरे वचनों पर ध्यान दो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अब हे मेरे पुत्रो, मेरी सुनो, और मेरी बातों पर मन लगाओ। नवीन हिंदी बाइबल अब हे मेरे पुत्रो, मेरी सुनो, और मेरे मुँह के वचनों पर ध्यान दो। सरल हिन्दी बाइबल और अब, मेरे पुत्रो, ध्यान से सुनो; और मेरे मुख से निकले शब्दों के प्रति सावधान रहो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अब हे मेरे पुत्रों, मेरी सुनो, और मेरी बातों पर मन लगाओ। |
समझदार पुत्र निज पिता की शिक्षा पर कान देता, किन्तु उच्छृंखल झिड़की पर भी ध्यान नहीं देता।
मेरे प्रिय बच्चो! मैं तुम्हारे लिये एक बार फिर प्रसव वेदना को झेल रहा हूँ, जब तक तुम मसीह जैसे ही नहीं हो जाते।
मेरे प्यारे पुत्र-पुत्रियों, ये बातें मैं तुम्हें इसलिए लिख रहा हूँ कि तुम पाप न करो। किन्तु यदि कोई पाप करता है तो परमेश्वर के सामने हमारे पापों का बचाव करने वाला एक है और वह है धर्मी यीशु मसीह।