नीतिवचन 4:25 - पवित्र बाइबल तेरी आँखों के आगे सदा सीधा मार्ग रहे और तेरी टकटकी आगे ही लगी रहें। Hindi Holy Bible तेरी आंखें साम्हने ही की ओर लगी रहें, और तेरी पलकें आगे की ओर खुली रहें। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरी आंखें सामने की ओर देखें, तेरी पलकें सीधी दिशा में खुली रहें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरी आँखें सामने ही की ओर लगी रहें, और तेरी पलकें आगे की ओर खुली रहें। नवीन हिंदी बाइबल तेरी आँखें सामने की ओर लगी रहें, और तेरी दृष्टि आगे की ओर गड़ी रहे। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारी आंखें सीधे लक्ष्य को ही देखती रहें; तुम्हारी दृष्टि स्थिर रहे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरी आँखें सामने ही की ओर लगी रहें, और तेरी पलकें आगे की ओर खुली रहें। |
भले—बुरे का ज्ञान जिसको नहीं होता है ऐसे मनुष्य को तो मूढ़ता सुख देती है, किन्तु समझदार व्यक्ति सीधी राह चलता है।
ये धन सम्पत्तियाँ देखते ही देखते लुप्त हो जायेंगी निश्चय ही अपने पंखों को फैलाकर वे गरूड़ के समान आकाश में उड़ जायेंगी।
“शरीर के लिये प्रकाश का स्रोत आँख है। इसलिये यदि तेरी आँख ठीक है तो तेरा सारा शरीर प्रकाशवान रहेगा।