हे यहोवा, तेरे उपदेश तेरे सेवक को आगाह करते है, और जो उनका पालन करते हैं उन्हें तो वरदान मिलते हैं।
नीतिवचन 23:18 - पवित्र बाइबल एक आशा है, जो सदा बनी रहती है और वह आशा कभी नहीं मरती। Hindi Holy Bible क्योंकि अन्त में फल होगा, और तेरी आशा न टूटेगी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) निस्सन्देह सुबह फिर होगी, और तेरी आशा पर तुषार-पात न होगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि अन्त में फल होगा, और तेरी आशा न टूटेगी। नवीन हिंदी बाइबल निस्संदेह तेरे लिए एक अच्छा भविष्य है, और तेरी आशा न टूटेगी। सरल हिन्दी बाइबल भविष्य सुनिश्चित है, तुम्हारी आशा अपूर्ण न रहेगी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि अन्त में फल होगा, और तेरी आशा न टूटेगी। |
हे यहोवा, तेरे उपदेश तेरे सेवक को आगाह करते है, और जो उनका पालन करते हैं उन्हें तो वरदान मिलते हैं।
जब ऐसा होता है, तो लोग कहने लगते है, “सज्जनों को उनका फल निश्चय मिलता है। सचमुच परमेश्वर जगत का न्यायकर्ता है!”
कभी—कभी लगता है जैसे परमेश्वर दुखियों को पीड़ा में भूल जाता है। यह ऐसा लगता जैसे दीन जन आशाहीन हैं। किन्तु परमेश्वर दीनों को सदा—सर्वदा के लिये कभी नहीं भूलता।
इसी तरह यह भी तू जान ले कि आत्मा को तेरी बुद्धि मीठी लगेगी, यदि तू इसे प्राप्त करे तो उसमें निहित है तेरी भविष्य की आशा और वह तेरी आशा कभी भंग नहीं होगी।
मैं यह इसलिये कहता हूँ क्योंकि मैं उन अपनी योजनाओं को जानता हूँ जो तुम्हारे लिये हैं।” यह सन्देश यहोवा का है। “तुम्हारे लिये मेरी अच्छी योजनाएं हैं। मैं तुम्हें चोट पहुँचाने की योजना नहीं बना रहा हूँ। मैं तुम्हें आशा और उज्जवल भविष्य देने की योजना बना रहा हूँ।
“किन्तु इब्राहीम ने कहा, ‘हे मेरे पुत्र, याद रख, तूने तेरे जीवन काल में अपनी अच्छी वस्तुएँ पा लीं जबकि लाज़र को बुरी वस्तुएँ ही मिलीं। सो अब वह यहाँ आनन्द भोग रहा है और तू यातना।
मेरी तीव्र इच्छा और आशा यही है और मुझे इसका विश्वास है कि मैं किसी भी बात से निराश नहीं होऊँगा बल्कि पूर्ण निर्भयता के साथ जैसे मेरे देह से मसीह की महिमा सदा होती रही है, वैसे ही आगे भी होती रहेगी, चाहे मैं जीऊँ और चाहे मर जाऊँ।