तू अपने मन को पापपूर्ण व्यक्तियों से ईर्ष्या मत करने दे, किन्तु तू यहोवा से डरने का जितना प्रयत्न कर सके, कर।
नीतिवचन 23:16 - पवित्र बाइबल और तेरे होंठ जब जो उचित बोलते हैं, उससे मेरा अर्न्तमन खिल उठता है। Hindi Holy Bible और जब तू सीधी बातें बोले, तब मेरा मन प्रसन्न होगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब तेरे मुंह से विवेकपूर्ण बातें निकलती हैं, तब मेरी आत्मा हर्षित होती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जब तू सीधी बातें बोले, तब मेरा मन प्रसन्न होगा। नवीन हिंदी बाइबल जब तू उचित बातें बोले, तब मेरा मन प्रफुल्लित होगा। सरल हिन्दी बाइबल मेरा अंतरात्मा हर्षित हो जाएगा, जब मैं तुम्हारे मुख से सही उद्गार सुनता हूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जब तू सीधी बातें बोले, तब मेरा मन प्रसन्न होगा। |
तू अपने मन को पापपूर्ण व्यक्तियों से ईर्ष्या मत करने दे, किन्तु तू यहोवा से डरने का जितना प्रयत्न कर सके, कर।
सुनो! क्योंकि मेरे पास कहने को उत्तम बातें हैं, अपना मुख खोलती हूँ, जो कहने को उचित हैं।
तुम्हारे मुख से कोई अनुचित शब्द नहीं निकलना चाहिए, बल्कि लोगों के विकास के लिए जिसकी अपेक्षा है, ऐसी उत्तम बात ही निकलनी चाहिए, ताकि जो सुनें उनका उससे भला हो।
तुममें न तो अश्लील भाषा का प्रयोग होना चाहिए, न मूर्खतापूर्ण बातें या भद्दा हँसी ठट्टा। ये तुम्हारी अनुकूल नहीं हैं। बल्कि तुम्हारे बीच धन्यवाद ही दिये जायें।
मैं तुम्हें ऐसे इसलिए चेता रहा हूँ कि हम सबसे बहुत सी भूल होती ही रहती हैं। यदि कोई बोलने में कोई भी चूक न करे तो वह एक सिद्ध व्यक्ति है तो फिर ऐसा कौन है जो उस पर पूरी तरह काबू पा सकता है?