नीतिवचन 23:12 - पवित्र बाइबल तू अपना मन सीख की बातों में लगा। तू ज्ञानपूर्ण वचनों पर कान दे। Hindi Holy Bible अपना हृदय शिक्षा की ओर, और अपने कान ज्ञान की बातों की ओर लगाना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शिक्षा में मन लगाना और ज्ञान की बातों पर ध्यान देना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अपना हृदय शिक्षा की ओर, और अपने कान ज्ञान की बातों की ओर लगाना। नवीन हिंदी बाइबल अपना मन शिक्षा पर, और अपने कान ज्ञान की बातों पर लगा। सरल हिन्दी बाइबल शिक्षा पर अपने मस्तिष्क का इस्तेमाल करो, ज्ञान के तथ्यों पर ध्यान लगाओ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अपना हृदय शिक्षा की ओर, और अपने कान ज्ञान की बातों की ओर लगाना। |
तू किसी बच्चे को अनुशासित करने से कभी मत रूक यदि तू कभी उसे छड़ी से दण्ड देगा तो वह इससे कभी नहीं मरेगा।
अत: वे तुम्हारे पास वैसे ही आते हैं जैसे वे मेरे लोग हों। वे तुम्हारे सामने मेरे लोगों की तरह बैठेंगे। वे तुम्हारा सन्देश सुनेंगे। किन्तु वे वह नहीं करेंगे जो तुम कहोगे। वे केवल वह करना चाहते हैं जो अनुभव करने में अच्छा हो। वे लोगों को धोखा देना चाहते हैं और अधिक धन कमाना चाहते हैं।
यीशु ने अपने शिष्यों से कहा, “देखो, इसीलिये हर धर्मशास्त्री जो परमेश्वर के राज्य को जानता है, एक ऐसे गृहस्वामी के समान है, जो अपने कठोर से नई-पुरानी वस्तुओं को बाहर निकालता है।”