ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 40:11 - पवित्र बाइबल

तब चिलमची और उसके नीचे के आधार का अभिषेक करो। ऐसा उन चीज़ों के पवित्र करने के लिये करो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और पाए समेत हौदी का भी अभिषेक करके उसे पवित्र करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू कण्‍डाल और उसकी आधार-पीठिका का भी अभ्‍यंजन करना और कण्‍डाल को पवित्र करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पाए समेत हौदी का भी अभिषेक करके उसे पवित्र करना।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तू हौदी तथा उसके पाये का भी अभिषेक करना, और उसे पवित्र करना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

और पाए समेत हौदी का भी अभिषेक करके पवित्र करना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पाए समेत हौदी का भी अभिषेक करके उसे पवित्र करना।

अध्याय देखें



निर्गमन 40:11
7 क्रॉस रेफरेंस  

हीराम ने दस कटोरे भी बनाये। एक—एक कटोरा दस गाड़ियों में से हर एक के लिये था। हर एक कटोरा छ: फुट व्यास वाला था और हर एक कटोरे में दो सौ तीस गैलन आ सकता था।


“एक काँसे की चिलमची बनाओ और इसे काँसे के आधार पर रखो। तुम इसका उपयोग हाथ पैर धोने के लिए करोगे। चिलमची को मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच रखो। चिलमची को पानी से भरो।


धूप वाली वेदी पर तेल डालो। यहोवा के लिए होमबलि वाली वेदी पर भी तेल डालो। उस वेदी की सभी चीज़ों पर यह तेल डालो। कटोरे और उसके नीचे के आधार पर यह तेल डालो।


भेंट जलाने के लिए वेदी, और वेदी पर उपयोग की चीज़ें, चिलमची और उसके नीचे का आधार,


होमबलि की वेदी का अभिषेक करो। वेदी की हर एक चीज़ का अभिषेक करो। तुम वेदी को पवित्र करोगे। यह अत्यधिक पवित्र होगी।


“हारून और उसके पुत्रों को मिलापवाले तम्बू के प्रवेशद्वार पर लाओ। उन्हें पानी से नहलाओ।


जिस दिन मूसा ने पवित्र तम्बू का लगाना पूरा किया, उसने इसे यहोवा को समर्पित किया। मूसा ने तम्बू और इसमें उपयोग आने वाली चीजों को अभिषिक्त किया। मूसा ने वेदी और इसके साथ उपयोग में आने वाली चीजों को भी अभिषिक्त किया। ये दिखाती थी कि ये सभी वस्तुएं केवल यहोवा की उपासना के लिये प्रयोग की जानी चाहिए।