निर्गमन 4:17 - पवित्र बाइबल
इसलिए जाओ और अपनी लाठी साथ ले जाओ। अपनी लाठी और दूसरे चमत्कारों का उपयोग लोगों को यह दिखाने के लिए करो कि मैं तुम्हारे साथ हूँ।”
अध्याय देखें
और तू इस लाठी को हाथ में लिए जा, और इसी से इन चिन्हों को दिखाना॥
अध्याय देखें
तू अपने साथ यह लाठी ले जाना। तू इसके द्वारा आश्चर्यपूर्ण कार्य करके चिह्न दिखाना।’
अध्याय देखें
और तू इस लाठी को हाथ में लिए जा, और इसी से इन चिह्नों को दिखाना।”
अध्याय देखें
तू इस लाठी को अपने हाथ में ले जा; तू इसी से चिह्नों को दिखाएगा।”
अध्याय देखें
इस लाठी को तुम अपने हाथ में ही रखना, इसी से तुम अद्भुत काम कर पाओगे.”
अध्याय देखें
और तू इस लाठी को हाथ में लिए जा, और इसी से इन चिन्हों को दिखाना।”
अध्याय देखें