ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 39:11 - पवित्र बाइबल

दूसरी पंक्ति में एक फिरोज़ा, एक नीलम तथा एक पन्ना था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और दूसरी पांति में मरकत, नीलमणि, और हीरा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दूसरी पंिक्‍त मरकत, नीलमणि और हीरा की थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और दूसरी पंक्‍ति में मरकत, नीलमणि, और हीरा;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

और दूसरी पंक्‍ति में मरकत, नीलमणि, और हीरा;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दूसरी पंक्ति में एक लाल मणि, एक नीलम और एक हीरा लगाए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और दूसरी पंक्ति में मरकत, नीलमणि, और हीरा,

अध्याय देखें



निर्गमन 39:11
5 क्रॉस रेफरेंस  

सीनाबन्द पर सुन्दर रत्नों की चार पक्तियाँ जड़ो। रत्नों की पहली पंक्ति में एक लाल, एक पुखराज और एक मर्कत मणि होनी चाहिए।


दूसरी पंक्ति में फिरोजा, नीलम तथा पन्ना होना चाहिए।


तब कारीगर ने इस पर सुन्दर रत्नों की पक्तियाँ जड़ीं। पहली पंक्ति में एक लाल, एक पुखराज और एक मर्कतमणि थी।


तीसरी पंक्ति में एक धूम्रकान्त, अकीक और एक याकूत था।


तुम एदेन में थे परमेश्वर के उद्यान में तुम्हारे पास हर एक बहुमूल्य रत्न थे— लाल, पुखराज, हीरे, फिरोजा, गोमेद और जस्पर नीलम, हरितमणि और नीलमणि और ये हर एक रत्न सोने में जड़े थे। तुमको यह सौन्दर्य प्रदान किया गया था जिस दिन तुम्हारा जन्म हुआ था। परमेश्वर ने तुम्हें शक्तिशाली बनाया।