ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 30:28 - पवित्र बाइबल

धूप वाली वेदी पर तेल डालो। यहोवा के लिए होमबलि वाली वेदी पर भी तेल डालो। उस वेदी की सभी चीज़ों पर यह तेल डालो। कटोरे और उसके नीचे के आधार पर यह तेल डालो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और सारे सामान समेत होमवेदी का, और पाए समेत हौदी का अभिषेक करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसके सब सामान सहित अग्‍नि-बलि की वेदी और आधार-पीठिका सहित कण्‍डाल का अभ्‍यंजन करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और सारे सामान समेत होमवेदी का, और पाए समेत हौदी का अभिषेक करना,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

और होमबलि की वेदी तथा उसके सब सामान का, और हौदी तथा उसके पाये का अभिषेक करना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

होमबलि की वेदी, पाए के साथ हौदी का अभिषेक करना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और सारे सामान समेत होमवेदी का, और पाए समेत हौदी का अभिषेक करना।

अध्याय देखें



निर्गमन 30:28
8 क्रॉस रेफरेंस  

हीराम ने दस कटोरे भी बनाये। एक—एक कटोरा दस गाड़ियों में से हर एक के लिये था। हर एक कटोरा छ: फुट व्यास वाला था और हर एक कटोरे में दो सौ तीस गैलन आ सकता था।


सात दिन तक हर रोज़ एक—एक बछड़े को मारो। यह हारून और उसके पुत्रों के पाप के लिए भेंट होगी। तुम इन दिनों दिए गए बलिदानों का उपयोग वेदी को शुद्ध करने के लिए करना और वेदी को पवित्र बनाने के लिए जैतून का तेल इस पर डालना।


तुम सात दिन तक वेदी को शुद्ध और पवित्र करना। उस समय वेदी अत्याधिक पवित्र होगी। वेदी को छूने वाली कोई भी चीज़ पवित्र हो जाएगी।


“एक काँसे की चिलमची बनाओ और इसे काँसे के आधार पर रखो। तुम इसका उपयोग हाथ पैर धोने के लिए करोगे। चिलमची को मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच रखो। चिलमची को पानी से भरो।


मेज़ और मेज़ पर की सभी तश्तरियों पर तेल डालो। इस तेल को दीपक और सभी उपकरणों पर डालो।


तुम इन सभी चीज़ों को समर्पित करोगे। वे अत्यन्त पवित्र होंगी। कोई भी चीज जो इन्हें छूएगी वह भी पवित्र हो जाएगी।


दीपकों के लिए जैतून का तेल; अभिषेक के तेल के लिए मसाले, सुगन्धित धूप के लिए मसाले,


तब चिलमची और उसके नीचे के आधार का अभिषेक करो। ऐसा उन चीज़ों के पवित्र करने के लिये करो।