ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 12:40 - पवित्र बाइबल

इस्राएल के लोग मिस्र में चार सौ तीस वर्ष तक रहे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मिस्र में बसे हुए इस्राएलियों को चार सौ तीस वर्ष बीत गए थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस्राएलियों का मिस्र-प्रवासकाल समाप्‍त हुआ : उन्‍होंने मिस्र देश में चार सौ तीस वर्ष तक निवास किया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मिस्र में बसे हुए इस्राएलियों को चार सौ तीस वर्ष बीत गए थे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इस्राएली चार सौ तीस वर्ष तक मिस्र में रहे थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मिस्र देश में इस्राएली चार सौ तीस वर्ष तक रहे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मिस्र में बसे हुए इस्राएलियों को चार सौ तीस वर्ष बीत गए थे।

अध्याय देखें



निर्गमन 12:40
8 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहोवा ने अब्राम से कहा, “तुम्हें ये बातें जाननी चहिए। तुम्हारे वंशज विदेशी बनेंगे और वे उस देश में जांएगे जो उनका नहीं होगा। वे वहाँ दास होंगे। चार सौ वर्ष तक उनके साथ बुरा व्यवहार होगा।


चार पीढ़ियों के बाद तुम्हारे लोग इसी प्रदेश में फिर आएंगे। उस समय तुम्हारे लोग एमोरियों को हरांएगे। यहाँ रहने वाले एमोरियों को, दण्ड देने के लिए मैं तुम्हारे लोगों का प्रयोग करूँगा। यह बात भविष्य में होगी क्योंकि एमोरी दण्ड पाने येग्य बुरे अभी नहीं हुए हैं।”


इसलिए अब मैं तुमको फ़िरौन के पास भेज रहा हूँ। जाओ! मेरे लोगों अर्थात् इस्राएल के लोगों को मिस्र से बाहर लाओ।”


इन इस्राएल के लोगों के परमेश्वर ने हमारे पूर्वजों को चुना था और जब हमारे लोग मिसरमें ठहरे हुए थे, उसने उन्हें महान् बनाया था और अपनी महान शक्ति से ही वह उनको उस धरती से बाहर निकाल लाया था।


“परमेश्वर ने उससे यह भी कहा, ‘तेरे वंशज कहीं विदेश में परदेसी होकर रहेंगे और चार सौ साल तक उन्हें दास बनाकर, उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया जाएगा।’


विश्वास के कारण ही जिस धरती को देने का उसे वचन दिया गया था, उस पर उसने एक अनजाने परदेसी के समान अपना घर बनाकर निवास किया। वह तम्बुओं में वैसे ही रहा जैसे इसहाक और याकूब रहे थे जो उसके साथ परमेश्वर की उसी प्रतिज्ञा के उत्तराधिकारी थे।