ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 7:60 - पवित्र बाइबल

मन्दिर के सभी सेवक और सुलैमान के सेवकों के वंशज थे 392

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान मिलकर तीन सौ बानवे थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस प्रकार मन्‍दिर के सेवकों की और सुलेमान के राजकीय नौकर-चाकरों के वंशजों की संख्‍या तीन सौ बानबे थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान मिलाकर तीन सौ बानवे थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मंदिर के सेवक और शलोमोन के सेवकों की कुल गिनती 392

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान मिलाकर तीन सौ बानवे थे।

अध्याय देखें



नहेम्याह 7:60
4 क्रॉस रेफरेंस  

सबसे पहले लौट कर आने वाले और अपने नगरों और अपमने प्रदेश में रहने वाले लोगों में कुछ इस्राएली, याजक, लेवीवंशी और मन्दिर में सेवा करने वाले सेवक थे।


मन्दिर के सेवक और सुलैमान के सेवकों के कुल वंशज 392


शपत्याह, हत्तील, पोकेरेत—सवायीम और आमोन की संतानें,


यह उन लोगों की एक सूची है जो तेलमेलह, तेलहर्षा, करुब अद्दोन तथा इम्मेर नाम के नगरों से यरूशलेम आये थे। किन्तु ये लोग यह प्रमाणित नहीं कर सके कि उनके परिवार वास्तव में इस्राएल के लोगों से सम्बन्धित थे: