ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 12:32 - पवित्र बाइबल

होशायाह, औऱ यहूदा के आधे मुखिया उन गायकों के पीछे हो लिये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उसके पीछे पीछे ये चले, अर्थात होशयाह और यहूदा के आधे हाकिम,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और उसके पीछे-पीछे ये लोग गए : होशयाह, यहूदा प्रदेश के आधे शासक,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उसके पीछे पीछे ये चले, अर्थात् होशायाह, और यहूदा के आधे हाकिम,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

होशाइयाह और यहूदिया के प्रधानों में से आधे प्रधान उनका अनुसरण कर रहे थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसके पीछे-पीछे ये चले, अर्थात् होशायाह और यहूदा के आधे हाकिम,

अध्याय देखें



नहेम्याह 12:32
2 क्रॉस रेफरेंस  

फिर मैंने यहूदा के मुखियाओं से कहा कि वे ऊपर जा कर परकोटे के शिखर पर खड़े हो जायें। मैंने परमेश्वर को धन्यवाद देने के लिये दो बड़ी गायक—मण्डलियों का चुनाव भी किया। इनमें से एक गायक मण्डली को कुरडी—द्वार की ओर दाहिनी तरफ परकोटे के शिखर पर जाना आरम्भ था।


अजर्याह, एज्रा, मशुल्लाम,