दो वर्ष बाद कुछ व्यक्ति एप्रैम के पास बाल्हासोर में अबशालोम की भेड़ों का ऊन काटने आये। अबशालोम ने राजा के सभी पुत्रों को आने और देखने के लिये आमन्त्रित किया।
नहेम्याह 11:33 - पवित्र बाइबल हासोर रामा, गित्तैम, Hindi Holy Bible हासोर, रामा, गित्तैम, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हासोर, रामाह, गित्तईम; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हासोर, रामा, गित्तैम, सरल हिन्दी बाइबल हाज़ोर, रामाह, गित्ताईम, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हासोर, रामाह, गित्तैम, |
दो वर्ष बाद कुछ व्यक्ति एप्रैम के पास बाल्हासोर में अबशालोम की भेड़ों का ऊन काटने आये। अबशालोम ने राजा के सभी पुत्रों को आने और देखने के लिये आमन्त्रित किया।
“रामाह में दुःख भरा एक शब्द सुना गया, शब्द रोने का, गहरे विलाप का था। राहेल अपने शिशुओं के लिए रोती थी चाहती नहीं थी कोई उसे धीरज बँधाए, क्योंकि उसके तो सभी बालक मर चुके थे।”
किन्तु शमूएल का घर रामा में था। इसलिए शमूएल सदा रामा को लौट जाता था। शमूएल ने उसी नगर से इस्राएल का न्याय और शासन किया और शमूएल ने रामा में यहोवा के लिये एक वेदी बनाई।