और सिकलग, मकोना और उसके आसपास के छोटे गाँव।
और सिकलग और मकोना और उनके गांवों में;
कुछ सिकलग, तथा मकोना नगर तथा उसके गांवों में,
और सिकलग और मकोना और उनके गाँवों में;
ज़िकलाग में, मेकोनह में और इसके नगरों में,
बतुएल, होर्मा, सिकलग,
हसर्यूआल बेरशेबा तथा उस के आसपास के छोटे—छोटे गाँव
एन्निम्मोन, सोरा, यर्मूत,
सिकलग, मदमन्ना, सनसन्ना,
उस दिन आकीश ने दाऊद को सिकलग नगर दिया और तब से सिकलग सदा यहूदा के राजाओं का रहा है।