गिनती 4:2 - पवित्र बाइबल “कहात परिवार समूह के पुरुषों को गिनो। (कहात परिवार समूह लेवी परिवार समूह का एक भाग है।) Hindi Holy Bible लेवियों में से कहातियों की, उनके कुलों और पितरों के घरानों के अनुसार, गिनती करो, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तुम लेवी कुल के मध्य कहात वंशीय सब पुरुषों की, उनके गोत्रों तथा उनके पूर्वजों के परिवारों के अनुसार, गणना करना, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “लेवियों में से कहातियों की, उनके कुलों और पितरों के घरानों के अनुसार, गिनती करो, सरल हिन्दी बाइबल “लेवी के घराने में से, परिवारों के अनुसार कोहाथ के घराने की गिनती उनके कुल और परिवारों के अनुसार करो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “लेवियों में से कहातियों की, उनके कुलों और पितरों के घरानों के अनुसार, गिनती करो, |
अम्रामियों, यिसहारियों, हेब्रोनियों और उज्जीएल के परिवार कहात के परिवार से सम्बन्धित थे। वे कहात परिवार समूह के थे।
अपने सेवा कर्तव्य का निर्वाह करने वाले तीस से पचास वर्ष की उम्र वाले पुरुषों को गिनो। ये व्यक्ति मिलापवाले तम्बू में कार्य करेंगे।