“बिन्यामीन एक ऐसे भूखे भेड़िये के समान है जो सबेरे मारता है और उसे खाता है। शाम को यह बचे खुचे से काम चलाता है।”
गिनती 34:21 - पवित्र बाइबल बिन्यामीन के परिवार समूह से, किसलोन का पुत्र एलीदाद। Hindi Holy Bible बिन्यामीनगोत्री किसलोन का पुत्र एलीदाद, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बिन्यामिन के कुल से किसलोन का पुत्र एलीदाद; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बिन्यामीनगोत्री किसलोन का पुत्र एलीदाद, सरल हिन्दी बाइबल बिन्यामिन के वंशजों में से कीसलोन का पुत्र एलिदाद; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बिन्यामीनगोत्री किसलोन का पुत्र एलीदाद, |
“बिन्यामीन एक ऐसे भूखे भेड़िये के समान है जो सबेरे मारता है और उसे खाता है। शाम को यह बचे खुचे से काम चलाता है।”
छोटा बिन्यामीन उनकी अगुवायी कर रहा है। यहूदा का बड़ा परीवार वहाँ है। जबूलून तथा नपताली के नेता वहाँ पर हैं।
बिन्यामीन के विषय में मूसा ने कहाः “यहोवा का प्यारा उसके साथ सुरक्षित होगा। यहोवा अपने प्रिय की रक्षा करता सारे दिन, और बिन्यामीन की भूमि पर यहोवा रहता।”