इस्राएल के लोगों ने सुक्कोत नगर छोड़ा और एताम में डेरा डाला। एताम मरुभूमि के छोर पर था।
गिनती 33:6 - पवित्र बाइबल सुक्कोत से उन्होंने एताम की यात्रा की। वहाँ पर लोगों ने मरुभूमि के छोर पर डेरे डाले। Hindi Holy Bible और सुक्कोत से कूच करके एताम में, जो जंगल के छोर पर हैं, डेरे डाले। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने सूक्कोत से प्रस्थान किया, और एताम में, जो निर्जन प्रदेश के सीमान्त पर है, पड़ाव डाला। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और सुक्कोत से कूच करके एताम में, जो जंगल के छोर पर है, डेरे डाले। सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने सुक्कोथ से यात्रा की और एथाम में डेरे डाले, यह स्थान निर्जन प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और सुक्कोत से कूच करके एताम में, जो जंगल के छोर पर है, डेरे डाले। |
इस्राएल के लोगों ने सुक्कोत नगर छोड़ा और एताम में डेरा डाला। एताम मरुभूमि के छोर पर था।
उन्होंने एताम को छोड़ा और पीहहीरोत को गए। यह बालसपोन के पास था। लोगों ने मिगदोल के पास डेरे डाले।