गिनती 31:40 - पवित्र बाइबल सैनिकों को सोलह हजार स्त्रियाँ मिलीं। उन्होंने बत्तीस स्त्रियाँ यहोवा को दीं। Hindi Holy Bible और मनुष्य सोलह हजार जिन में से बत्तीस प्राणी यहोवा का कर ठहरे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सोलह हजार कन्याएँ, जिनमें से प्रभु की भेंट के लिए बत्तीस कन्याएँ थीं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और मनुष्य सोलह हज़ार जिन में से बत्तीस प्राणी यहोवा का कर ठहरे। सरल हिन्दी बाइबल इनमें मनुष्य प्राणी थे 16,000, जिनमें याहवेह का ठहराया गया भाग था 32. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मनुष्य सोलह हजार जिनमें से बत्तीस प्राणी यहोवा का कर ठहरे। |
यहोवा के आदेश के अनुसार मूसा ने यहोवा के लिए दी गई उन सारी भेटों को याजक एलीआज़ार को दे दिया।