यहोवा ने फिर सीनै की मरुभूमि में मूसा से बात की। यहोवा ने कहा,
फिर यहोवा ने सीनै के जंगल में मूसा से कहा,
प्रभु सीनय के निर्जन प्रदेश में मूसा से बोला,
इसके बाद याहवेह ने सीनायी के निर्जन प्रदेश में मोशेह को यह आज्ञा दी,
लेवी के पुत्र गेर्शोन, कहात और मरारी थे।
मिस्र से अपनी यात्रा करने के तीसरे महीने में इस्राएल के लोग सीनै मरुभूमि में पहुँचे।
लेवी के परिवार समूह से परिवारों की सूची इस्राएल के अन्य पुरुषों के साथ नहीं बनी।