ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 28:16 - पवित्र बाइबल

“पहले महीने के चौदहवें दिन यहोवा के सम्मान में फसह पर्व होगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर पहिले महीने के चौदहवें दिन को यहोवा का फसह हुआ करे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘पहिले महीने के चौदहवें दिन प्रभु का पास्‍का (फसह) पर्व है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“फिर पहले महीने के चौदहवें दिन को यहोवा का फसह हुआ करे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“ ‘इसके बाद पहले महीने की चौदहवीं तारीख पर याहवेह का फ़सह होगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“फिर पहले महीने के चौदहवें दिन को यहोवा का फसह हुआ करे।

अध्याय देखें



गिनती 28:16
15 क्रॉस रेफरेंस  

मूसा और हारून जब मिस्र में ही थे, यहोवा ने उनसे कहा,


इसलिए प्रथम महीने निसन के चौदहवें दिन की सन्ध्या से तुम लोग अख़मीरी रोटी खाना आरम्भ करोगे। उसी महीने के इक्कीसवें दिन की सन्ध्या तक तुम ऐसी रोटी खाओगे।


पहला पवित्र पर्व अख़मीरी रोटी का पर्व होगा। यह वैसा ही होगा, जैसा मैंने आदेश दिया है। इस दिन तुम लोग ऐसी रोटी खाओगे जिसमें खमीर न हो। यह सात दिन तक चलेगा। तुम लोग यह आबीब के महीने में करोगे। क्योंकि यही वह समय है जब तुम लोग मिस्र से आए थे। इन दिनों कोई भी व्यक्ति मेरे सामने खाली हाथ नहीं आएगा।


“अखमीरी रोटियों की दावत का उत्सव मनाओ। मेरे दिए आदेश के अनुसार सात दिन तक अखमीरी रोटी खाओ। इसे उस महीने में करो जिसे मैंने चुना है—आबीब का महीना। क्यों? क्योंकि यह वही महीना है जब तुम मिस्र से बाहर आए।


बिना ख़मीर की रोटी के उत्सव के पहले दिन यीशु के शिष्यों ने पास आकर पूछा, “तू क्या चाहता है कि हम तेरे खाने के लिये फ़सह भोज की तैयारी कहाँ जाकर करें?”


“तुम लोग जानते हो कि दो दिन बाद फसह पर्व है। और मनुष्य का पुत्र शत्रुओं के हाथों क्रूस पर चढ़ाये जाने के लिए पकड़वाया जाने वाला है।”