गिनती 27:6 - पवित्र बाइबल यहोवा ने उससे कहा, Hindi Holy Bible यहोवा ने मूसा से कहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु ने मूसा से कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा ने मूसा से कहा, सरल हिन्दी बाइबल तब याहवेह ने मोशेह को यह उत्तर दिया, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा ने मूसा से कहा, |
“सलोफाद की पुत्रियाँ ठीक कहती हैं। तुम्हें उनके चाचाओं के साथ—साथ उन्हें भी भूमि का भाग अवश्य देना चाहिए जो तुम उनके पिता को देते।
सो अब किसी में कोई अन्तर नहीं रहा न कोई यहूदी रहा, न ग़ैर यहूदी, न दास रहा, न स्वतन्त्र, न पुरुष रहा, न स्त्री, क्योंकि मसीह यीशु में तुम सब एक हो।