ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 22:39 - पवित्र बाइबल

तब बिलाम बालाक के साथ किर्यथूसोत गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब बिलाम बालाक के संग संग चला, और वे किर्यथूसोत तक आए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इसके पश्‍चात् बिल्‍आम राजा बालाक के साथ गया। वे किर्यत-हूसोत नगर गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब बिलाम बालाक के संग संग चला, और वे किर्यथूसोत तक आए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यह कहते हुए बिलआम बालाक के साथ चला गया और वे किरयथ-हुज़ोथ नामक स्थल पर पहुंचे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब बिलाम बालाक के संग-संग चला, और वे किर्यथूसोत तक आए।

अध्याय देखें



गिनती 22:39
3 क्रॉस रेफरेंस  

मोआब के निवासी अपने ऊँचे पूजा के स्थानों पर जायेंगे। वे लोग प्रार्थना करने का प्रयत्न करेंगे। किन्तु वे उन सभी बातों को देखेंगे जो कुछ घट चुकी है, और वे प्रार्थना करने को दुर्बल हो जायेंगे।


किन्तु बिलाम ने उत्तर दिया, “मैं अब तुम्हारे पास आया हूँ। लेकिन मैं, जो तुमने करने को कहा था उनमें से, शायद कुछ भी न कर सकूँ। मैं केवल वही बातें तुमसे कह सकता हूँ जो परमश्वर मुझसे कहने को कहता है।”


बालाक ने कुछ मवेशी तथा कुछ भेड़ें उसकी भेंट के रूप में मारीं। उसने कुछ माँस बिलाम तथा कुछ उसके साथ के नेताओं को दिया।