ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 21:31 - पवित्र बाइबल

इसलिए इस्राएल के लोगों ने एमोरियों के देश में अपना डेरा लगाया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सो इस्त्राएल एमोरियों के देश में रहने लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस प्रकार इस्राएली एमोरियों के देश में बस गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इस प्रकार इस्राएल एमोरियों के देश में रहने लगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस प्रकार इस्राएल अमोरियों के देश में बस गया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इस प्रकार इस्राएल एमोरियों के देश में रहने लगा।

अध्याय देखें



गिनती 21:31
8 क्रॉस रेफरेंस  

एमोरी, कनानी, गिर्गाशी तथा यबूसी लोगों का है।”


किन्तु हमने उन एमोरियों को हराया, हमने उनके हेशबोन से दीबोन तक नगरों को मिटाया मेदबा के निकट नशिम से नोपह तक।”


मूसा ने गुप्तचरों को याजेर नगर पर निगरानी के लिए भेजा। मूसा के ऐसा करने के बाद, इस्राएल के लोगों ने उस नगर पर अधिकार कर लिया। उन्होंने उसके चारों ओर के छोटे नगर पर भी अधिकार जमाया। इस्राएल के लोगों ने उस स्थान पर रहने वाले एमोरियों को वह स्थान छोड़ने को विवश किया।


जब तुम्हारी सेना आगे बढ़ी तो मैंने उनके आगे बर्रो भेजीं। इन बर्रों के समूह ने लोगों को भागने के लिये विवश किया। इसलिये तुम लोगों ने अपनी तलवारों और धनुष का उपयोग किये बिना ही उन पर अधिकार कर लिया।