वे अन्नबलि, पापबलि, दोषबलि खाने के लिये पाएंगे। जो कुछ इस्राएल के लोग यहोवा को देंगे, वह उनका होगा।
गिनती 18:14 - पवित्र बाइबल “और इस्राएल में हर एक चीज जो यहोवा को दी जाती है, तुम्हारी है। Hindi Holy Bible इस्त्राएलियों में जो कुछ अर्पण किया जाए वह भी तेरा ही ठहरे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएल में पूर्ण-समर्पित सब वस्तुएँ तेरी ही होंगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस्राएलियों में जो कुछ अर्पण किया जाए वह भी तेरा ही ठहरे। सरल हिन्दी बाइबल “इस्राएल देश में बलि के लिए ठहराई गई हर एक वस्तु तुम्हारी होगी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस्राएलियों में जो कुछ अर्पण किया जाए वह भी तेरा ही ठहरे। |
वे अन्नबलि, पापबलि, दोषबलि खाने के लिये पाएंगे। जो कुछ इस्राएल के लोग यहोवा को देंगे, वह उनका होगा।
यदि व्यक्ति खेत को वापस नहीं खरीदता है तो जुबली के वर्ष खेत केवल यहोवा के लिए पवित्र रहेगा। यह सदैव याजकों का रहेगा। यह उस भूमि की तरह होगा जो पूरी तरह यहोवा को दे दी गई हो।
“एक विशेष प्रकार की भेंट है जिसे लोग योहवा को चढ़ाते हैं। वह भेंट पूरी तरह यहोवा की है। वह भेंट न तो वापस खरीदी जा सकती है न ही बेची जा सकती है। वह भेंट यहोवा की है। उस प्रकार की भेटें ऐसे लोग, जानवर और खेत हैं, जो परिवार की सम्पत्ति है।