गिनती 13:9 - पवित्र बाइबल रापू का पुत्र पलती—बिन्यामीन के परिवार समूह से; Hindi Holy Bible बिन्यामीन के गोत्र में से रापू का पुत्र पलती; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बिन्यामिन के कुल से रापू का पुत्र पल्टी; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बिन्यामीन के गोत्र में से रापू का पुत्र पलती; सरल हिन्दी बाइबल बिन्यामिन के गोत्र से राफू का पुत्र पालती; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बिन्यामीन के गोत्र में से रापू का पुत्र पलती; |
दृढ़ और साहसी बनो। इन राष्ट्रों से डरो नहीं। क्यों? क्योंकि यहोवा तुम्हारा परमेश्वर तुम्हारे साथ जा रहा है। वह तुम्हें न छोड़ेगा और न त्यागेगा।”
यहोवा आगे चलेगा। वह स्वयं तुम्हारे साथ है। वह तुम्हें न सहायता देना बन्द करेगा, न ही तुम्हें छोड़ेगा। तुम न ही भयभीत न ही चिंतित हो!”
तुम्हें उनसे डरना नहीं चाहिए। तुम्हें वह याद रखना चाहिए जो परमेशवर, तुम्हारे यहोवा ने फिरौन और मिस्र के लोगों के साथ किया।
तुम उनसे डरो नहीं क्योंकि यहोवा तुम्हारा परमेश्वर तुम्हारे साथ है। वह महान और विस्मयकारी परमेश्वर है।