गिनती 1:49 - पवित्र बाइबल “लेवी के परिवार समूह के पुरुषों को तुम्हें नहीं गिनना चाहिए। इस्राएल के अन्य पुरुषों के एक भाग के रुप में उनकी संख्या को मत जोड़ो। Hindi Holy Bible कि लेवीय गोत्र की गिनती इस्त्राएलियों के संग न करना; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘केवल लेवी कुल की गणना मत करना। तू इस्राएली समाज के मध्य उनकी जनगणना नहीं करना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “लेवीय गोत्र की गिनती इस्राएलियों के संग न करना; सरल हिन्दी बाइबल “मात्र लेवी गोत्र की गिनती न की जाए, वे इस्राएल के घराने की गिनती में शामिल नहीं होंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “लेवीय गोत्र की गिनती इस्राएलियों के संग न करना; |
लेवी परिवार समूह के सभी पुरुषों की संख्या तेईस हजार थी। किन्तु ये लोग इस्राएल के अन्य लोगों के साथ नहीं गिने गए थे। वे भूमि नहीं पा सके जिसे अन्य लोगों को देने का वचन यहोवा ने दिया था।