उसने उन्हें एक दृष्टान्त कथा और कही: “स्वर्ग का राज्य खमीर के समान है, जिसे किसी स्त्री ने तीन बार आटे में मिलाया और तब तक उसे रख छोड़ा जब तक वह सब का सब खमीर नहीं हो गया।”
गलातियों 5:9 - पवित्र बाइबल “थोड़ा सा ख़मीर गुँधे हुए समूचे आटे को ख़मीर से उठा लेता है।” Hindi Holy Bible थोड़ा सा खमीर सारे गूंधे हुए आटे को खमीर कर डालता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) याद रखें, थोड़ा-सा खमीर सारे गूंधे हुए आटे को खमीरा बना देता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) थोड़ा सा खमीर सारे गूँधे हुए आटे को खमीर कर डालता है। नवीन हिंदी बाइबल थोड़ा सा ख़मीर पूरे गूँधे हुए आटे को ख़मीरा कर देता है। सरल हिन्दी बाइबल “थोड़ा-सा खमीर सारे आटे को खमीर कर देता है.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 थोड़ा सा ख़मीर सारे गुँधे हुए आटे को ख़मीर कर डालता है। |
उसने उन्हें एक दृष्टान्त कथा और कही: “स्वर्ग का राज्य खमीर के समान है, जिसे किसी स्त्री ने तीन बार आटे में मिलाया और तब तक उसे रख छोड़ा जब तक वह सब का सब खमीर नहीं हो गया।”
यीशु ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा, “सावधान! फरीसियों और हेरोदेस के ख़मीर से बचे रहो।”
और फिर जब हजारों की इतनी भीड़ आ जुटी कि लोग एक दूसरे को कुचल रहे थे तब यीशु पहले अपने शिष्यों से कहने लगा, “फरीसियों के ख़मीर से, जो उनका कपट है, बचे रहो।
यह उस ख़मीर के समान है जिसे एक स्त्री ने लेकर तीन भाग आटे में मिलाया और वह समूचा आटा ख़मीर युक्त हो गया।”