हे विद्रोहियों और झूठी सन्तानों, तुम मेरी हँसी उड़ाते हो। मुझ पर अपना मुँह चिढ़ाते हो। तुम मुझ पर जीभ निकालते हो।
कुलुस्सियों 3:6 - पवित्र बाइबल इन ही बातों के कारण परमेश्वर का क्रोध प्रकट होने जा रहा है। Hindi Holy Bible इन ही के कारण परमेश्वर का प्रकोप आज्ञा न मानने वालों पर पड़ता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इन बातों के कारण अवज्ञा की संतान पर परमेश्वर का कोप आ पड़ता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इन ही के कारण परमेश्वर का प्रकोप आज्ञा न माननेवालों पर पड़ता है। नवीन हिंदी बाइबल इन्हीं के कारण परमेश्वर का प्रकोप आज्ञा न माननेवालों पर पड़ता है। सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि इन्हीं के कारण परमेश्वर का क्रोध भड़क उठता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इन ही के कारण परमेश्वर का प्रकोप आज्ञा न माननेवालों पर पड़ता है। |
हे विद्रोहियों और झूठी सन्तानों, तुम मेरी हँसी उड़ाते हो। मुझ पर अपना मुँह चिढ़ाते हो। तुम मुझ पर जीभ निकालते हो।
उन लोगों को जो सत्य की अधर्म से दबाते हैं, बुरे कर्मों और हर बुराई पर स्वर्ग से परमेश्वर का कोप प्रकट होगा।
देखो, तुम्हें कोरे शब्दों से कोई छल न ले। क्योंकि इन बातों के कारण ही आज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर परमेश्वर का कोप होने को है।
आज्ञा मानने वाले बच्चों के समान उस समय की बुरी इच्छाओं के अनुसार अपने को मत ढालो जो तुममें पहले थी, जब तुम अज्ञानी थे।
ये सदा किसी ऐसी स्त्री की ताक में रहते हैं जिसके साथ व्यभिचार किया जा सके। इस प्रकार इनकी आँखें पाप करने से बाज़ नहीं आतीं। ये अस्थिर लोगों को पाप के लिए फुसला लेते हैं। इनके मन पूरी तरह लालच के आदी हैं। ये अभिशाप के पुत्र हैं।
किन्तु ‘कुत्ते,’ जादू-टोना करने वाले, व्यभिचारी, हत्यारे, मूर्तिपूजक, और प्रत्येक वह जो झूठ पर चलता है और झूठे को प्रेम करता है, बाहर ही पड़े रहेंगे।