ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एज्रा 8:7 - पवित्र बाइबल

एलाम के वंशजों में से अतल्याह का पुत्र यशायाह और सत्तर अन्य लोग;

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

एलाम के वंश में से अतल्याह का पुत्र यशायाह, जिसके संग सत्तर पुरुष थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एलाम के वंश में से यशायाह बेन-अतल्‍याह। उसके साथ सत्तर पुरुष थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एलाम के वंश में से अतल्याह का पुत्र यशायाह, जिसके संग सत्तर पुरुष थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एलाम वंशज; अथालियाह के वंशज येशाइयाह के वंशज तथा उसके साथ 70 पुरुष;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एलाम के वंश में से अतल्याह का पुत्र यशायाह, जिसके संग सत्तर पुरुष थे।

अध्याय देखें



एज्रा 8:7
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहीएल के पुत्र शकन्याह ने जो एलाम के वंशजों में से था, एज्रा से बातें कीं। शकन्याह ने कहा, “हम लोग अपने परमेश्वर के भक्त नहीं रहे। हम लोगों ने अपने चारों ओर रहने वाले दूसरी जाति के लोगों के साथ विवाह किया। किन्तु यद्यपि हम यह कर चुके हैं तो भी इस्राएल के लिये आशा है।


एलाम नामक अन्य नगर से 1,254


एलाम के वंशज 1,254


आदीन के वंशजों में से योनातान का पुत्र एबेद, और पचास अन्य लोग;


शपत्याह के वंशजों में से मीकाएल का पुत्र जबद्याह और अस्सी अन्य लोग;


एलाम नाम के दूसरे नगर के लोग 1,254