हम लोगों नें उनके नाम भी पूछे। हम लोगों ने उन लोगों के प्रमुखों के नाम लिखना चाहा जिससे आप जान सकें कि वे कौन लोग हैं।
एज्रा 5:4 - पवित्र बाइबल उन्होंने जरूब्बाबेल से यह भी पुछा, “जो लोग इस इमारत को बनाने का काम रहे हैं उनके नाम क्या हैं?” Hindi Holy Bible तब हम लोगों से यह कहा, कि इस भवन के बनाने वालों के क्या क्या नाम हैं? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने उनसे यह भी पूछा, ‘यह मन्दिर बनाने वालों के नाम क्या-क्या हैं?’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन्होंने लोगों से यह भी कहा, “इस भवन के बनानेवालों के क्या नाम हैं?” सरल हिन्दी बाइबल “किसने तुम्हें इस भवन को दोबारा बनाने की आज्ञा दी है? परमेश्वर के भवन बनाने वालों के नाम क्या है?” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उन्होंने लोगों से यह भी कहा, “इस भवन के बनानेवालों के क्या नाम हैं?” |
हम लोगों नें उनके नाम भी पूछे। हम लोगों ने उन लोगों के प्रमुखों के नाम लिखना चाहा जिससे आप जान सकें कि वे कौन लोग हैं।
“इसलिए, बसलेल, ओहोलीआब और सभी निपुण व्यक्ति उन कामों को करेंगे जिनका आदेश यहोवा ने दिया है। यहोवा ने इन व्यक्तियों को उन सभी निपुण काम करने की बुद्धि और समझ दे रखी है जिनकी आवश्यकता इस पवित्र स्थान को बनाने के लिए है।”