एज्रा 2:23 - पवित्र बाइबल अनातोत नगर से 128 Hindi Holy Bible अनातोत के मनुष्य एक सौ अट्ठाईस, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अनातोत नगर के पुरुष एक सौ अट्ठाईस, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अनातोत के मनुष्य एक सौ अट्ठाईस, सरल हिन्दी बाइबल अनाथोथ के निवासी 128 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अनातोत के मनुष्य एक सौ अट्ठाईस, |
यिर्मयाह के ये सन्देश हैं। यिर्मयाह हिल्किय्याह नामक व्यक्ति का पुत्र था। यिर्मयाह उन याजकों के परिवार से था जो अनातोत नगर में रहते थे। वह नगर उस प्रदेश में है जो बिन्यामीन परिवार का था।
अनातोत के लोग यिर्मयाह को मार डालने की योजना बना रहे थे। उन लोगों ने यिर्मयाह से कहा, “यहोवा के नाम भविष्यवाणी न करो वरना हम तुम्हें मार डालेंगे।” यहोवा ने अनातोत के उन लोगों के बारे में एक निर्णय किया।