ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एज्रा 10:20 - पवित्र बाइबल

इम्मेर के वंशजों में से ये व्यक्ति: हनानी और जबद्याह।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और इम्मेर की सन्तान में से; हनानी और जबद्याह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पुरोहित इम्‍मेर के पुत्रों में से हनानी और जबद्याह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इम्मेर की सन्तान में से : हनानी और जबद्याह।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इम्मर के पुत्रों में से थे: हनानी तथा ज़ेबादिया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इम्मेर की सन्तान में से हनानी और जबद्याह।

अध्याय देखें



एज्रा 10:20
8 क्रॉस रेफरेंस  

पन्द्रहवाँ समूह बिल्गा का था। सोलहवाँ समूह इम्मेर का था।


इन सभी ने अपनी —अपनी पत्नियों से सम्बन्ध —विच्छेद करना स्वीकार किया और तब हर एक ने अपने रेवड़ से एक —एक मेढ़ा अपराध भेंट के रूप में चढ़ाया। उन्होंने ऐसे अपने —अपने अपराधों के कारण किया।


हारीम के वंशजों में से ये व्यक्ति थे: मासेयाह, एलियाह, शमायाह, यहीएल और उज्जियाह।


याजकों के नाम और उनकी संख्या की सूची यह है: यदायाह के वंशज (येशू की पारिवारिक पीढ़ी से) 973


इम्मेर के वंशज 1,052


हारीम के वंशज 1,017


तब योसादाक के पुत्र येशू और उसके साथ याजकों तथा शालतीएल के पुत्र जरूब्बाबेल और उसके साथ के लोगों ने इस्राएल के परमेश्वर की वेदी बनाई। उन लोगों ने इस्राएल के परमेश्वर के लिये वेदी इसलिए बनाई ताकि वे इस पर बलि चढ़ा सकें। उन्होंने उसे ठीक मूसा के नियमों के अनुसार बनाया। मूसा परमेश्वर का विशेष सेवक था।


इम्मेर के वंशज 1,052