ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 43:13 - पवित्र बाइबल

बिन्यामीन को साथ लो और उस व्यक्ति के पास ले जाओ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और अपने भाई को भी संग ले कर उस पुरूष के पास फिर जाओ,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अपने भाई बिन्‍यामिन को भी अपने साथ लो, और मिस्र के स्‍वामी के पास पुन: जाओ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अपने भाई को भी संग लेकर उस पुरुष के पास फिर जाओ,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अपने भाई को भी साथ लो, और उठकर उस पुरुष के पास फिर जाओ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अपने भाई को अपने साथ ले जाओ, देरी न करो.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अपने भाई को भी संग लेकर उस पुरुष के पास फिर जाओ,

अध्याय देखें



उत्पत्ति 43:13
3 क्रॉस रेफरेंस  

किन्तु याकूब ने कहा, “मैं बिन्यामीन को तुम लोगों के साथ नहीं जाने दूँगा। उसका भाई मर चुका है। और मेरी पत्नी राहेल का वही अकेला पुत्र बचा है। मिस्र तक की यात्रा में यदि उसके साथ कुछ हुआ तो वह घटना मुझे मार डालेगी। तुम लोग मुझ वृद्ध को कब्र में बहुत दुःखी करके भेजोगे।”


इस समय, पहले से दुगुना धन भी ले लो जो पिछली बार देने के बाद लौटा दिया गया था। संभव है कि प्रशासक से गलती हुई हो।


मैं प्रार्थना करता हूँ कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर तुम लोगों की उस समय सहायता करेगा जब तुम प्रशासक के सामने खड़े होओगे। मैं प्रार्थना करता हूँ कि वह बिन्यामीन और शिमोन को भी सुरक्षित आने देगा। यदि नहीं तो मैं अपने पुत्र से हाथ धोकर फिर दुःखी होऊँगा।”