उत्पत्ति 40:18 - पवित्र बाइबल यूसुफ ने उत्त्तर दिया, “मैं तुम्हें बताऊँगा कि सपने का क्या अर्थ है? तीन टोकरियों का अर्थ तीन दिन है। Hindi Holy Bible यूसुफ ने कहा, इसका फल यह है; तीन टोकरियों का अर्थ तीन दिन है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यूसुफ ने उसे उत्तर दिया, ‘आपके स्वप्न का यह अर्थ है : वे तीन टोकरियाँ तीन दिन हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यूसुफ ने कहा, “इसका फल यह है : तीन टोकरियों का अर्थ तीन दिन है। नवीन हिंदी बाइबल यूसुफ ने कहा, “इसका अर्थ यह है कि वे तीन टोकरियाँ तीन दिन हैं। सरल हिन्दी बाइबल स्वप्न सुनकर योसेफ़ ने अर्थ बताया: “वे तीन टोकरियां तीन दिन हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यूसुफ ने कहा, “इसका फल यह है: तीन टोकरियों का अर्थ तीन दिन है। |
सबसे ऊपर की टोकरी में हर प्रकार के पके भोजन थे। यह भोजन राजा के लिए था। किन्तु इस भोजन को चिड़ियाँ खा रही थीं।”
तीन दिन बीतने के पहले राजा तुमको इस जेल से बाहर निकालेगा। तब राजा तुम्हारा सिर काट डालेगा। वह तुम्हारे शरीर को एक खम्भे पर लटकाएगा और चिड़ियाँ तुम्हारे शरीर को खाएँगी।”
एक हिब्रू युवक हम लोगों के साथ कारागार में था। वह अंगरक्षको के नायक का नौकर था। हम लोगों ने अपने सपने उसको बताए और उसने सपने की व्याख्या हम लोगों को समझाई। उसने हर सपने का अर्थ हम लोगों को बताया।
और समान आध्यात्मिक जल पिया था क्योंकि वे अपने साथ चल रही उस आध्यात्मिक चट्टान से ही जल ग्रहण कर रहे थे। और वह चट्टान थी मसीह।
और धन्यवाद देने के बाद उसने उसे तोड़ा और कहा, “यह मेरा शरीर है, जो तुम्हारे लिए है। मुझे याद करने के लिये तुम ऐसा ही किया करो।”