ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 4:13 - पवित्र बाइबल

तब कैन ने कहा, “यह दण्ड इतना अधिक है कि मैं सह नहीं सकता।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब कैन ने यहोवा से कहा, मेरा दण्ड सहने से बाहर है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

काइन ने प्रभु से कहा, ‘मेरा दण्‍ड असहनीय है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब कैन ने यहोवा से कहा, “मेरा दण्ड सहने से बाहर है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब कैन ने यहोवा से कहा, “मेरा दंड सहने से बाहर है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कयीन ने याहवेह से कहा, “मेरा दंड मेरी सहन से बाहर है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब कैन ने यहोवा से कहा, “मेरा दण्ड असहनीय है।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 4:13
7 क्रॉस रेफरेंस  

बीते समय में तुमने फ़सलें लगाईं और वे अच्छी उगीं। लेकिन अब तुम फसल बोओगे और जमीन तुम्हारी फसल अच्छी होने में मदद नहीं करेगी। तुम्हें पृथ्वी पर घर नहीं मिलेगा। तुम जगह जगह भटकोगे।”


मेरी ओर देख। तूने मुझे जमीन में फसल के काम को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है और मैं अब तेरे करीब भी नहीं रहूँगा। मेरा कोई घर नहीं होगा और पृथ्वी पर से मैं नष्ट हो जाऊँगा और यदि कोई मनुष्य मुझे पाएगा तो मार डालेगा।”


दुष्ट जन बहुत अधिक निराश रहता है और उसके लिये कोई आशा नहीं है, कि वह अंधकार से बच निकल पाये। कहीं एक ऐसी तलवार है जो उसको मार डालने की प्रतिज्ञा कर रही है।


अब तुम्हें उन भयंकर पापों के लिये कष्ट उठाना पड़ेगा जो तुमने किये।” यहोवा ने ये बातें कहीं।


अपनी-अपनी पीड़ाओं और छालों के कारण उन्होंने स्वर्ग के परमेश्वर की भर्त्सना तो की, किन्तु अपने कर्मो के लिए मन न फिराया।


चालीस चालीस किलो के ओले, आकाश से लोगों पर पड़ रहे थे। ओलों के इस महाविनाश के कारण लोग परमेश्वर को कोस रहे थे क्योंकि यह एक भयानक विपत्ति थी।


और लोग भयानक गर्मी से झुलसने लगे। उन्होंने परमेश्वर के नाम को कोसा क्योंकि इन विनाशों पर उसी का नियन्त्रण है। किन्तु उन्होंने कोई मन न फिराया और न ही उसे महिमा प्रदान की।