इसने अपने पुरुषों की और अधिक चट्टानें ढूँढने और चट्टानों का एक ढेर लगाने को कहा। तब उन्होंने चट्टानों के समीप भोजन किया।
उत्पत्ति 31:45 - पवित्र बाइबल इसलिए याकूब ने एक बड़ी चट्टान ढूँढी और उसे यह पता देने के लिए वहाँ रखा कि उसने सन्धि की है। Hindi Holy Bible तब याकूब ने एक पत्थर ले कर उसका खम्भा खड़ा किया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब याकूब ने एक पत्थर लेकर उसे स्तम्भ के रूप में खड़ा किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब याक़ूब ने एक पत्थर लेकर उसका खम्भा खड़ा किया। नवीन हिंदी बाइबल तब याकूब ने एक पत्थर लिया और उसे खंभे के रूप में खड़ा किया। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये याकोब ने एक शिलाखण्ड को स्तंभ स्वरूप खड़ा किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब याकूब ने एक पत्थर लेकर उसका खम्भा खड़ा किया। |
इसने अपने पुरुषों की और अधिक चट्टानें ढूँढने और चट्टानों का एक ढेर लगाने को कहा। तब उन्होंने चट्टानों के समीप भोजन किया।
याकूब ने इस स्थान पर एक विशेष चट्टान खड़ी की। याकूब ने उस पर दाखरस और तेल चढ़ाकर उस चट्टान को पवित्र बनाया। वह एक विशेष स्थान था क्योंकि परमेश्वर ने वहाँ याकूब से बात की थी और याकूब ने उस स्थान का नाम बेतेल रखा।
यहोशू ने इन बातों को परमेश्वर के व्यवस्था की किताब में लिखा। तब यहोशू एक बड़ी शिला लाया। यह शिला इस वाचा का प्रमाण थी। उसने उस शिला को यहोवा के पवित्र तम्बू के निकट बांज के पेड़े के नीचे रखा।
तब योहशू ने सभी लोगों से कहा, “यह शिला तुम्हें उसे याद दिलाने में सहायक होगी जो कुछ हम लोगों ने आज कहा है। यह शिला तब यहाँ थी जब परमेश्वर हम लोगों से बात कर रहा था। इसलिये यह शिला कुछ ऐसी रेहेगी जो तुम्हें यह याद दिलाने में सहायता करेगी कि आज के दिन क्या हुआ था। यह शिला तुम्हारे प्रति एक साक्षी बनी रहेगी। यह तुम्हें तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के विपरीत जाने से रोकेगी।”