इसलिए पुत्रों ने सभी दागदार जानवरों को लिया और वे दूसरी जगह चले गए। उन्होंने तीन दिन तक यात्रा की। याकूब रूक गया और बचे हुए जानवरों की देखभाल करने लगा। किन्तु उनमें कोई जानवर दागदार या काला नहीं था।
उत्पत्ति 31:22 - पवित्र बाइबल तीन दिन बाद लाबान को पता चला कि याकूब भाग गया। Hindi Holy Bible तीसरे दिन लाबान को समाचार मिला, कि याकूब भाग गया है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब तीसरे दिन लाबान को बताया गया कि याकूब भाग गया पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तीसरे दिन लाबान को समाचार मिला कि याक़ूब भाग गया है। नवीन हिंदी बाइबल तीसरे दिन लाबान को पता चला कि याकूब भाग गया है। सरल हिन्दी बाइबल तीसरे दिन जब लाबान को यह सूचना दी गई कि याकोब पलायन कर चुके हैं, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तीसरे दिन लाबान को समाचार मिला कि याकूब भाग गया है। |
इसलिए पुत्रों ने सभी दागदार जानवरों को लिया और वे दूसरी जगह चले गए। उन्होंने तीन दिन तक यात्रा की। याकूब रूक गया और बचे हुए जानवरों की देखभाल करने लगा। किन्तु उनमें कोई जानवर दागदार या काला नहीं था।
याकूब ने अपने परिवार और अपनी सभी चीजों को लिया तथा शीघ्रता से चल पड़ा। उन्होंने फरात नदी को पार किया और गिलाद पहाड़ की ओर यात्रा की।
इसलिए लाबान ने अपने आदमियों को इकट्ठा किया और याकूब का पीछा करना आरम्भ किया। सात दिन बाद लाबान ने याकूब को गिलाद पहाड़ के पास पाया।