ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 1:13 - पवित्र बाइबल

तब शाम हुई और सवेरा हुआ। यह तीसरा दिन था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तथा सांझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार तीसरा दिन हो गया॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सन्‍ध्‍या हुई, फिर सबेरा हुआ। इस प्रकार तीसरा दिन बीत गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तथा साँझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार तीसरा दिन हो गया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब साँझ हुई और फिर भोर हुआ। यह तीसरा दिन था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

फिर शाम हुई, फिर सुबह हुई—इस प्रकार तीसरा दिन हो गया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तथा साँझ हुई फिर भोर हुआ। इस प्रकार तीसरा दिन हो गया।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 1:13
6 क्रॉस रेफरेंस  

पृथ्वी ने घास और पौधे उपजाए जो अन्न उत्पन्न करते हैं और ऐसे पेड़, पौधे उगाए जिनके फलों के अन्दर बीज होते हैं। हर एक पौधे ने अपने जाति अनुसार बीज उत्पन्न किए और परमेश्वर ने देखा कि यह अच्छा है।


तब परमेश्वर ने कहा, “आकाश में ज्योति होने दो। यह ज्योति दिन को रात से अलग करेंगी। यह ज्योति एक विशेष चिन्ह के रूप में प्रयोग की जाएंगी जो यह बताएंगी कि विशेष सभाएं कब शुरू की जाएं और यह दिनों तथा वर्षों के समय को निश्चित करेंगी।


परमेश्वर ने अपने द्वारा बनाई हर चीज़ को देखा और परमेश्वर ने देखा कि हर चीज़ बहुत अच्छी है। शाम हुई और तब सवेरा हुआ। यह छठवाँ दिन था।


परमेश्वर ने उजियाले का नाम “दिन” और अंधियारे का नाम “रात” रखा। शाम हुई और तब सवेरा हुआ। यह पहला दिन था।


परमेश्वर ने वायुमण्डल को “आकाश” कहा! तब शाम हुई और सवेरा हुआ। यह दूसरा दिन था।


इस पर यीशु ने उससे कहा, “मैं तुझ से सत्य कहता हूँ, आज इसी रात मुर्गे के दो बार बाँग देने से पहले तू तीन बार मुझे नकार चुकेगा।”